ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने बदला इमारत का नाम, भारतीय-अमेरिकी जोड़े को मिला सम्मान - indo american couple

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी दंपति डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है. पढ़े पूरी खबर.

डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल
author img

By

Published : May 5, 2019, 2:57 PM IST

Updated : May 5, 2019, 6:23 PM IST

ह्यूस्टन: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी दंपति के नाम पर ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदला गया है. इमारत का नाम डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है.

houston university etv bharat
भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम पर रखा गया HU का नया नाम. (सौ. @UHpres)

जानें क्यों दिया गया ये सम्मान
बता दें, विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है.

1927 में स्थापित की गई यूनिवर्सिटी
इस विषय में विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित की गई थी. उन्होंने बताया कि ये सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है.

26 अप्रैल को किया गया बदलाव
अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी 'इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग' का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया है.

ये लोग रहे मौजूद
इमारत का नाम भारतीय-अमेरिकी दंपति को समर्पित किए जाने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति और विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे.

पढ़ें: पुतिन से बातचीत कर खुश हुए ट्रंप, वेनेजुएला वार्ता को बताया सकारात्मक

रेणु खटोर ने दी ये जानकारी
इस संबंध में विश्वविद्यालय की भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष रेणु खटोर (Renu Khator) ने बताया कि इंजीनियरिंग अनुसंधान इमारत को दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल का नाम दिया जाएगा.

houston-university etv bharat
रेणु खटोर द्वारा किया गया ट्वीट.

इस जोड़े ने दिया कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान
उन्होंने बताया कि इन दोनों ने कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान दिया है. इस इमारत की कुल लागत पांच करोड़ दस लाख अमेरिकी डालर है. उन्होंने कहा कि इसे 2017 में खोला गया था.

पहले भी एक तल को दंपति का नाम दिया जा चुका है
गौरतलब है कि इस इमारत के एक तल को पहले ही इस दंपति का नाम दिया जा चुका था.

दिल्ली कॉलेज से किया डिप्लोमा हासिल
आपको बता दें, 1968 में दुर्गा अग्रवाल ने दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया. इसके बाद वह ह्यूस्टन आए थे.

houston-university etv bharat
डॉ दुर्गा अग्रवाल. (सौ. @DurgaAgrawal)

यू एच कुलेन कालेज से ली मास्टर डिग्री
उन्होंने यू एच कुलेन कालेज आफ इंजीनियरिंग (UH's Cullen College of Engineering) से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की. बता दें, अग्रवाल UH सिस्टम बोर्ड ऑफ रीजेंट्स के सदस्य है भी हैं और UH की एंडोमेंट मैनेजमेंट कमेटी में अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं.

अग्रवाल ने दिया छात्रों को संदेश
अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को मेरा संदेश यही है कि हमेशा आशावादी रहें. कोई भी व्यक्ति कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण भावना से किसी मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है.
दुर्गा वे कहा कि मेरे दिल में UH के लिए बेहद ही विशेष स्थान है. उन्होंने कहा,'हमें ज्ञान, उत्कृष्टता और नवाचार की मशाल को बढ़ते और चमकते रहना चाहिए.'

ह्यूस्टन: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी दंपति के नाम पर ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदला गया है. इमारत का नाम डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है.

houston university etv bharat
भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम पर रखा गया HU का नया नाम. (सौ. @UHpres)

जानें क्यों दिया गया ये सम्मान
बता दें, विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है.

1927 में स्थापित की गई यूनिवर्सिटी
इस विषय में विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित की गई थी. उन्होंने बताया कि ये सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है.

26 अप्रैल को किया गया बदलाव
अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी 'इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग' का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया है.

ये लोग रहे मौजूद
इमारत का नाम भारतीय-अमेरिकी दंपति को समर्पित किए जाने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति और विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे.

पढ़ें: पुतिन से बातचीत कर खुश हुए ट्रंप, वेनेजुएला वार्ता को बताया सकारात्मक

रेणु खटोर ने दी ये जानकारी
इस संबंध में विश्वविद्यालय की भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष रेणु खटोर (Renu Khator) ने बताया कि इंजीनियरिंग अनुसंधान इमारत को दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल का नाम दिया जाएगा.

houston-university etv bharat
रेणु खटोर द्वारा किया गया ट्वीट.

इस जोड़े ने दिया कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान
उन्होंने बताया कि इन दोनों ने कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान दिया है. इस इमारत की कुल लागत पांच करोड़ दस लाख अमेरिकी डालर है. उन्होंने कहा कि इसे 2017 में खोला गया था.

पहले भी एक तल को दंपति का नाम दिया जा चुका है
गौरतलब है कि इस इमारत के एक तल को पहले ही इस दंपति का नाम दिया जा चुका था.

दिल्ली कॉलेज से किया डिप्लोमा हासिल
आपको बता दें, 1968 में दुर्गा अग्रवाल ने दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया. इसके बाद वह ह्यूस्टन आए थे.

houston-university etv bharat
डॉ दुर्गा अग्रवाल. (सौ. @DurgaAgrawal)

यू एच कुलेन कालेज से ली मास्टर डिग्री
उन्होंने यू एच कुलेन कालेज आफ इंजीनियरिंग (UH's Cullen College of Engineering) से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की. बता दें, अग्रवाल UH सिस्टम बोर्ड ऑफ रीजेंट्स के सदस्य है भी हैं और UH की एंडोमेंट मैनेजमेंट कमेटी में अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं.

अग्रवाल ने दिया छात्रों को संदेश
अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को मेरा संदेश यही है कि हमेशा आशावादी रहें. कोई भी व्यक्ति कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण भावना से किसी मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है.
दुर्गा वे कहा कि मेरे दिल में UH के लिए बेहद ही विशेष स्थान है. उन्होंने कहा,'हमें ज्ञान, उत्कृष्टता और नवाचार की मशाल को बढ़ते और चमकते रहना चाहिए.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.HOUSTON FES14
US-UNIVERSITY-BUILDING
University of Houston renames engineering building after Indian-American couple
By Seema Hakhu Kachru
          Houston (US), May 5 (PTI) A building at the University of Houston (UH) has been renamed after an Indian-American couple Dr Durga and Sushila Agrawal, long-time Houstonians, in recognition of their contribution to aid research projects, faculty and students at the varsity.
          The UH, a public research college founded in 1927, renamed its Engineering Research Building after Dr Durga D Agrawal and Sushila Agrawal on April 26, university officials.
          Indian-American chancellor and president of the university Renu Khator, Consul General of India Dr Anupam Ray, members of the Indian community, students and faculty were present at the building dedication ceremony.
          The USD 51-million building, which opened in 2017, had earlier named a floor after the couple.
          The Durga D and Sushila Agrawal Engineering Research Building has been named to recognise a transformational gift that the Agrawals have made, an university release said.
          Seventy-four-year-old Dr Agrawal, who is from a nondescript village in Madhya Pradesh's Lakhanpur, expressed his admiration and respect for his professors at the university here, who "put their heart and soul" into teaching students including some like him who had trouble understanding the language and the American accent.
          Having immigrated to Houston in 1968, after his Bachelor's Degree in Mechanical Engineering from Delhi College of Engineering, Dr Agrawal earned two advanced degrees in Industrial Engineering from the UH's Cullen College of Engineering.
          He is a member of the UH System Board of Regents and serves as chair on the UH's endowment management committee.
          He also served on the Texas Higher Education Coordinating Board for four years.
          Dr Durga started his piping technology and products company in 1975. Today, the company is a leading player in its category and employs over a 1,000 people.
          Durga said, "My life's philosophy is to always be optimistic. One can achieve any goal with hard work, persistence and determination."
          Family bonds are important to the Agrawals. "My parents played a major role in teaching me the values of giving and being kind," he said.
          "The UH has a very special place in my heart. We must keep the torch of knowledge, excellence and innovation growing and glowing."
          At the dedication ceremony, president of the university Khatos said,"We named the new engineering building after Dr and Mrs Durga Agrawal, our alum and regent, to celebrate their generosity and their gift will inspire our students and alumni for many generations."
          The building on campus bears no resemblance to the one Dr Durga studied in but has been rebuilt on the same piece of land.
          The UH's engineering college boasts of more than 4,200 students, including over 1,150 graduate students, enrolled in 10 engineering disciplines, as well as several interdisciplinary graduate programs.
          Dr Agrawal was the first major donor and founding president of India House, a community centre that offers free services and community programs.
          Being the founder and first president of the Indo-American Chamber of Commerce of Greater Houston, Dr Agarwal has been part of many delegations to promote trade and exchange of educational and medical resources between Houston and India.
          No stranger to high ranking elected officials, he was once introduced by former President George Bush as "my good friend from Texas" at a State Dinner for India's then Prime Minister Manmohan Singh at Capitol Hill. PTI
IND
IND
05050618
NNNN
Last Updated : May 5, 2019, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.