नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को एक समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि पृथक केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण और निगरानी के लिए टीमें तैनात की जाएं, ताकि उपलब्ध कराई जा रहीं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और दिल्ली स्थित एम्स जैसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के निदेशक या चिकित्सा अधीक्षक बैठक में शरीक हुए.
पढे़ं : भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव
डॉ. हर्षवर्धन ने जांच किट, व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण, दवाइयां और पृथक वार्डों की उपलब्धता के संदर्भ में अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की.
उन्होंने अस्पतालों को सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक कपड़े पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हर्षवर्धन ने विदेशों से लाए गए लोगों के लिए बनाए गए पृथक केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की. इनमें हवाईअड्डों और अन्य स्थानों पर स्थापित किए गए पृथक केंद्र भी शामिल हैं. ये यात्रियों को अलग करने, उन्हें पृथक केंद्रों तक ले जाने और जांच करने के लिए बनाए गए हैं.