ETV Bharat / bharat

अब एनआईएफएम का नाम अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान होगा

राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम), फरीदाबाद अब अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एजेएनआईएफएम) के नाम से जाना जाएगा. सरकार की तरफ से एक आधिकारिक बयान में ये घोषणा की गई है. जानें विस्तार से...

govt-to-rename-nifm-on-arun-jaitley-name
अरुण जेटली
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:21 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम), फरीदाबाद का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एजेएनआईएफएम) रखने का फैसला किया है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'साल 1993 में व्यय विभाग के तहत एक पंजीकृत संस्था के रूप में इसकी स्थापना की गई थी. एनआईएफएम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भर्ती वित्‍त एवं लेखा सेवाओं के अधिकारियों के साथ भारतीय लागत लेखा सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है.

इसे भी पढ़ें- जॉर्ज, जेटली व सुषमा सहित सात को पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण, 118 को पद्म श्री

बयान में कहा गया, 'दिवंगत अरुण जेटली के दृष्टिकोण और योगदान के साथ इस संस्थान के सपने और आकांक्षाओं के बीच तालमेल कायम करते हुए सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एनआईएफएम) का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान रखने का निर्णय लिया है.'

नई दिल्ली : सरकार ने राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम), फरीदाबाद का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एजेएनआईएफएम) रखने का फैसला किया है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'साल 1993 में व्यय विभाग के तहत एक पंजीकृत संस्था के रूप में इसकी स्थापना की गई थी. एनआईएफएम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भर्ती वित्‍त एवं लेखा सेवाओं के अधिकारियों के साथ भारतीय लागत लेखा सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है.

इसे भी पढ़ें- जॉर्ज, जेटली व सुषमा सहित सात को पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण, 118 को पद्म श्री

बयान में कहा गया, 'दिवंगत अरुण जेटली के दृष्टिकोण और योगदान के साथ इस संस्थान के सपने और आकांक्षाओं के बीच तालमेल कायम करते हुए सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एनआईएफएम) का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान रखने का निर्णय लिया है.'

ZCZC
PRI COM ECO ESPL
.NEWDELHI DCM11
BIZ-NIFM
Govt to rename NIFM as Arun Jaitley National Institute of Financial Management
         New Delhi, Feb 11 (PTI) The government has decided to rename National Institute of Financial Management (NIFM), Faridabad, as Arun Jaitley National Institute of Financial Management, an official statement said on Tuesday.
         Set up in 1993 as a registered society under the Department of Expenditure, NIFM trains officers of Finance and Accounts Services recruited by the Union Public Service Commission (UPSC) as also officers of Indian Cost Accounts Service. The Union Finance Minister is the President of the NIFM Society.
          "Aligning the vision and aspiration of the Institute for the future with the vision and contribution of late Arun Jaitley, the Government has decided to rename National Institute of Financial Management (NIFM) as the Arun Jaitley National Institute of Financial Management(AJNIFM)," the statement said.
         NIFM has become a premier resource centre to meet the training needs of the central government for senior and middle level of management in the fields of public policy, financial management, public procurement and other governance issues for promoting highest standards of professional competence and practice.
          NIFM also caters to state governments, defence establishments, banks, other financial institutions and PSUs.
          Padma Vibhushan awardee Jaitley was the Union Minister for Finance and Corporate Affairs during May 26, 2014 to May 30, 2019. PTI JD
ANU
ANU
02111406
NNNN
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.