ETV Bharat / bharat

एलओसी पर पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर, सेना ने तबाह किया बंकर

दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए. कई सैनिक घायल हो गए हैं. भारत के पांच जवान भी शहीद हो गए. कुछ नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है.

संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन
संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:01 AM IST

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए. भारत के पांच जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर दिया है.

इनमें से एक जवान उरी, जबकि एक जवान गुरेज सेक्टर में शहीद हुआ.

भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो

उरी सेक्टर में हुई गोलीबारी में तीन नागरिकों के मारे जाने की सूचना मिली है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं.

जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 16 सैनिकों को घायल कर दिया. आठ के मारे जाने की खबर है. इस बात की जानकारी बारामूला के एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने दी है.

सेना ने जारी का वीडियो

इस पहले बारामूला जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के सिर में चोट लगी और वह शहीद हो गए. वह उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगा नगर के निवासी थे.

राकेश डोभाल
राकेश डोभाल (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

एलओसी पर गोलीबारी

इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तान ने आज कुपवाड़ा के धानी क्षेत्र (तंगधार) में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलाबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. फिलहाल हमारे सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'क्षेत्र की दुकानें भी बंद हो गई हैं, स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'

पाक ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन

इस बीच, बारामूला के उरी, बांदीपोरा के सुआरेज और कुपवाड़ा के केरन इलाके से भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की सूचना मिली है.

पढ़ें - पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं दीपावली, जैसलमैर दौरा संभावित

कर्नल कालिया ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने गुरेज के इजमेर्ग और बागटोर इलाकों, उरी के हाजी पीर सेक्टर और कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारी गोलीबारी का की है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए. भारत के पांच जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर दिया है.

इनमें से एक जवान उरी, जबकि एक जवान गुरेज सेक्टर में शहीद हुआ.

भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो

उरी सेक्टर में हुई गोलीबारी में तीन नागरिकों के मारे जाने की सूचना मिली है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं.

जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 16 सैनिकों को घायल कर दिया. आठ के मारे जाने की खबर है. इस बात की जानकारी बारामूला के एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने दी है.

सेना ने जारी का वीडियो

इस पहले बारामूला जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के सिर में चोट लगी और वह शहीद हो गए. वह उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगा नगर के निवासी थे.

राकेश डोभाल
राकेश डोभाल (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

एलओसी पर गोलीबारी

इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तान ने आज कुपवाड़ा के धानी क्षेत्र (तंगधार) में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलाबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. फिलहाल हमारे सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'क्षेत्र की दुकानें भी बंद हो गई हैं, स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'

पाक ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन

इस बीच, बारामूला के उरी, बांदीपोरा के सुआरेज और कुपवाड़ा के केरन इलाके से भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की सूचना मिली है.

पढ़ें - पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं दीपावली, जैसलमैर दौरा संभावित

कर्नल कालिया ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने गुरेज के इजमेर्ग और बागटोर इलाकों, उरी के हाजी पीर सेक्टर और कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारी गोलीबारी का की है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.'

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.