नई दिल्ली : नीट और जेईई 2020 की परीक्षा आयोजित करने को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार इसे तारीख दे ही दी. हालांकि हर तरह के आश्वासनों के बावजूद छात्रों के लिए परिवहन, खासतौर से मुंबई जैसे शहरों में अब भी एक चुनौती बना हुआ है. इन सब बातों के बीच रेलवे ऐसे छात्रों के लिए आगे आया है.
आज से शुरू हुई जेईई मेन 2020 परीक्षा के साथ, मुंबई से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और स्थानीय ट्रेन सेवाओं के निलंबन को लेकर काफी चिंतित थे. छात्रों की इस समस्या को दूर करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने परीक्षा के दिनों के लिए खास ट्रेन सेवाओं को अनुमति दी है.
रेल मंत्री ने की खबर की पुष्टि
NEET 2020 और JEE मेन 2020 के उम्मीदवारों के लिए विशेष लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की खबर की पुष्टि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की. इस निर्णय की घोषणा उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की गई, जिसमें लिखा था कि NEET & JEE परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को और उनके अभिभावकों को रेलवे ने परीक्षा के दिनों में मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं द्वारा यात्रा करने की अनुमति दी है. अन्य यात्रियों से अनुरोध है कि वह हंगामा न करें.
ट्रेन में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जरूरी
यह विशेष ट्रेन केवल जेईई मेन और एनईईटी 2020 के उम्मीदवारों के लिए चलाई जा रही हैं. छात्रों को पहले जारी किए गए हॉल टिकट/ परीक्षा एडमिट कार्ड के आधार पर इन ट्रेनों में प्रवेश की अनुमति होगी. एडमिट कार्ड का उपयोग टिकट या प्राधिकरण पत्र के रूप में किया जाएगा, जिसके उपयोग से उम्मीदवार अपने माता-पिता या साथ आए अभिभावक के साथ गाड़ियों में प्रवेश कर सकेंगे. मंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि सामान्य यात्रियों से अनुरोध है कि वह हंगामा न करें.
यह भी पढ़ें :
- नोएडा: JEE एग्जाम के लिए पहुंचे छात्र, कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन
- कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार से इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिये जेईई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संदेश जारी कर उनसे अपील की है कि वह अपनी तरफ से पूरा सहयोग करें और परीक्षा के सफल आयोजन में मदद करें.
अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली एनईईटी और जेईई की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण दो बार स्थगित कर आगे बढ़ाया गया. आखिरकार परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 से 6 सितंबर के बीच जेईई मेन और 13 सितंबर को नीट की परीक्षाएं आयोजित करना तय किया है. गौरतलब है कि विपक्ष और कुछ छात्रों के द्वारा विरोध किये जाने के बाद भी सरकार निर्णय पर कायम रही और अब यह परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जा रही हैं.
शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि अब तक लगभग सभी छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिये हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि छात्र भी परीक्षा के पक्ष में थे. निशंक ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वह जारी किये गए दिशानिर्देशों का पालन गंभीरता से करें और अपने सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें - पीजी कोर्स में सरकारी डॉक्टरों को आरक्षण देने का राज्यों को अधिकार
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार संपर्क में रहने की बात बताते हुए शिक्षा मंत्री ने सार्वजनिक रूप से भी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि वह छात्रों को जितनी सुविधाएं संभव हो सकती हैं वह उपलब्ध कराएं.