ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : केंद्र की रणनीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल - congress on corona

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के कारण पैदा हुए हालात पर चर्चा की गई. सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी.
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के कारण पैदा हुए हालात पर चर्चा की गई. सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है.

सोनिया गांधी ने कहा कि लाखों मजदूरों के पलायन की इस पीड़ादायक स्थिति से सभी लोगों को दर्द हो रहा है. हममें से हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि इस घड़ी में उनकी मदद करें.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों किसानों की फसलों पर बेमौसम हुई बारिश की मार पड़ी. आज फसल कटाई के लिए तैयार है. सब कुछ इंतजार कर सकता है, मगर खेती नहीं. इसलिए किसान की फसल कटाई का इंतजाम और सही कीमत दिया जाना समय की मांग भी है और सरकार की जिम्मेदारी भी है.

सीडब्ल्यूसी की बैठक को संबोधित करती सोनिया गांधी

उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों को कोविड-19 से प्रभावित होने की आशंका वाले संवेदनशील वर्गों के लिए विशेष परामर्श जारी किए जाने की जरूरत है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी में कहा कि कांग्रेस कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए देश के साथ एकजुट खड़ी है.

लॉकडाउन और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हैं.

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन बार पत्र लिख चुकी हैं, जिनमें उन्होंने इस संकट से निबटने के लिए कई सुझाव दिए और ग्रामीण भारत के गरीबों एवं मनरेगा मजदूरों को सहायता राशि देने सहित कई मांगें कीं.

पार्टी ने कोरोना संकट की स्थिति पर नजर रखने और लोगों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के साथ समन्वय रखने के मकसद से 'केंद्रीय नियंत्रण कक्ष' भी बनाया है, जो कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की देखरेख में काम कर रहा है.

पढ़ें : कांग्रेस ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाया टास्क फोर्स

यही नहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई सांसदों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से राशि जारी करने का एलान किया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के कारण पैदा हुए हालात पर चर्चा की गई. सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है.

सोनिया गांधी ने कहा कि लाखों मजदूरों के पलायन की इस पीड़ादायक स्थिति से सभी लोगों को दर्द हो रहा है. हममें से हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि इस घड़ी में उनकी मदद करें.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों किसानों की फसलों पर बेमौसम हुई बारिश की मार पड़ी. आज फसल कटाई के लिए तैयार है. सब कुछ इंतजार कर सकता है, मगर खेती नहीं. इसलिए किसान की फसल कटाई का इंतजाम और सही कीमत दिया जाना समय की मांग भी है और सरकार की जिम्मेदारी भी है.

सीडब्ल्यूसी की बैठक को संबोधित करती सोनिया गांधी

उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों को कोविड-19 से प्रभावित होने की आशंका वाले संवेदनशील वर्गों के लिए विशेष परामर्श जारी किए जाने की जरूरत है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी में कहा कि कांग्रेस कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए देश के साथ एकजुट खड़ी है.

लॉकडाउन और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हैं.

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन बार पत्र लिख चुकी हैं, जिनमें उन्होंने इस संकट से निबटने के लिए कई सुझाव दिए और ग्रामीण भारत के गरीबों एवं मनरेगा मजदूरों को सहायता राशि देने सहित कई मांगें कीं.

पार्टी ने कोरोना संकट की स्थिति पर नजर रखने और लोगों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के साथ समन्वय रखने के मकसद से 'केंद्रीय नियंत्रण कक्ष' भी बनाया है, जो कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की देखरेख में काम कर रहा है.

पढ़ें : कांग्रेस ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाया टास्क फोर्स

यही नहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई सांसदों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से राशि जारी करने का एलान किया है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.