श्रीनगर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सरकार में पूर्व मंत्री रहे चौधरी लाल सिंह के राजबाग और कठुआ शहर स्थित आवासीय परिसरों पर छापेमारी की. सीबीआई अधिकारियों ने लाल सिंह से पूछताछ भी की.
मंगलवार सुबह हुई कार्रवाई के संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की दो टीमों ने कठुआ शहर के वार्ड नंबर दो और राजबाग में सुबह सात बजे के आसपास चौधरी लाल सिंह के ठिकानों पर तलाशी शुरू की. टीमों का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.
बता दें कि चौधरी लाल सिंह डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) के संस्थापक भी हैं.
पढ़ें: बंगाल में पुजारियों को मिलेगा मासिक भत्ता और फ्री आवास: ममता
क्या है मामला
कठुआ में स्थित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़े इस मामले में सीबीआई ने कई अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसमें वन्य भूमि की खरीद-बिक्री करने का आरोप है. चौधरी लाल सिंह पर आरोप है कि ऐसा जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को घूस देकर करवाया गया.