ETV Bharat / bharat

PNB घोटाला : नीरव मोदी के खिलाफ एक और चार्जशीट दायर

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 3:02 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और चार्जशीट दायर की है. इसमें उनपर अपने कंपनी के डमी निदेशकों में से एक को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

ETV BHARAT
नीरव मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और आपराधिक चार्जशीट दायर की है. दरअसल, पुलिस ने मोदी पर अपनी कंपनी के डमी निदेशकों में से एक को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र की विशेष अदालत को बताया कि मोदी ने निर्देशकों में से एक आशीष मोहनभाई लाड को मारने की धमकी दी अगर उन्होंने कभी काहिरा से भारत लौटने की इच्छा जताई.

सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लाड दुबई से काहिरा भाग गया था. बाद में जून 2018 में जब उन्होंने काहिरा से भारत लौटने की योजना बनाई तो नीरव मोदी की ओर से नेहाल मोदी से संपर्क किया गया और धमकी दी गई.

'जांच में पता चला है कि नीरव मोदी द्वारा आशीष मोहनभाई लाड को धमकी भरे कॉल के बाद, आरोपी नेहाल मोदी ने लद्दाख में 20 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह यूरोपियन कोर्ट में वकील और जज के सामने एक अनुकूल बयान दे सकें, 'यह बात सीबीआई ने चार्जशीट में कही.

इसे भी पढ़ें- PNB घोटाला : नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया

बता दें कि नीरव मोदी को घोटाले में मुकदमा चलाने के लिए एक महीने पहले भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. मोदी वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद हैं और अपने चाचा मेहुल चोकसी के साथ बैंक 13,570 करोड़ रुपये के घोटाले में अपराधी हैं.

दरअसल 48 साल के मोदी को इस साल मार्च में स्कॉटलैंड यार्ड ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. वह भारतीय जांच एजेंसियों और अदालतों से बार-बार समन भेजने के बावजूद भारत नहीं लौटा है.
हालांकि भारत आर्थिक अपराध में उसपर मुकदमा चलाने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और आपराधिक चार्जशीट दायर की है. दरअसल, पुलिस ने मोदी पर अपनी कंपनी के डमी निदेशकों में से एक को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र की विशेष अदालत को बताया कि मोदी ने निर्देशकों में से एक आशीष मोहनभाई लाड को मारने की धमकी दी अगर उन्होंने कभी काहिरा से भारत लौटने की इच्छा जताई.

सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लाड दुबई से काहिरा भाग गया था. बाद में जून 2018 में जब उन्होंने काहिरा से भारत लौटने की योजना बनाई तो नीरव मोदी की ओर से नेहाल मोदी से संपर्क किया गया और धमकी दी गई.

'जांच में पता चला है कि नीरव मोदी द्वारा आशीष मोहनभाई लाड को धमकी भरे कॉल के बाद, आरोपी नेहाल मोदी ने लद्दाख में 20 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह यूरोपियन कोर्ट में वकील और जज के सामने एक अनुकूल बयान दे सकें, 'यह बात सीबीआई ने चार्जशीट में कही.

इसे भी पढ़ें- PNB घोटाला : नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया

बता दें कि नीरव मोदी को घोटाले में मुकदमा चलाने के लिए एक महीने पहले भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. मोदी वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद हैं और अपने चाचा मेहुल चोकसी के साथ बैंक 13,570 करोड़ रुपये के घोटाले में अपराधी हैं.

दरअसल 48 साल के मोदी को इस साल मार्च में स्कॉटलैंड यार्ड ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. वह भारतीय जांच एजेंसियों और अदालतों से बार-बार समन भेजने के बावजूद भारत नहीं लौटा है.
हालांकि भारत आर्थिक अपराध में उसपर मुकदमा चलाने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.