चंडीगढ़: फिरोजपुर हुसैनवाला सीमा चौकी पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवान कल रात ड्रोन से पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखिल होते देखा.
इस बात की सूचना बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस को दी गई. फिलहाल पंजाब पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान जारी कर दिया है.
दरअसल, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की तलाश में है.
इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारत भेजे गए हथियारों का एक जखीरा पकड़ा था.
पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया गया गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने पांच सेटेलाइट फोन भी बरामद किए थे.