प्रयागराजः हाल में ही प्रयागराज के एक नवविवाहित पुरुष ने दोस्तों के कहने पर वियाग्रा का इस्तेमाल किया और पहुंच गया अस्पताल.दरअसल उसने वियाग्रा की बड़ी मात्रा ले ली, जिससे उसकी जान पर बन आई. डॉक्टरों को उसे बचाने के लिए दो बड़ी सर्जरी करनी पड़ी, इसके बाद उसके जननांग सामान्य हो सके. हमारे देश में ही नहीं विदेशों में भी मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल आम है. एक स्टडी के मुताबिक पूरी दुनिया में 40-60 साल वर्ग के करीब 52% लोग सेक्स से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में वो ताकत और मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. अक्सर लोग बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के ही ऐसी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं और नतीजा भुगतते हैं.
क्या होती हैं मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाएं?
आगे बढ़ने से पहले समझ लेते हैं कि वियाग्रा होती क्या है? मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाएं जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में शक्तिवर्धक दवाएं कहा जाता है, का इस्तेमाल शारीरिक संबंध बनाने से पहले किया जाता है. ऐसी कई अंग्रेजी और देसी दवाएं अलग अलग ब्रांड और नाम से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं जो आसानी से मिल जाती हैं. आम भाषा में ऐसी सभी दवाओं को वियाग्रा बोल दिया जाता है.
कौन ले सकता है ये दवा?
आम तौर पर 40 साल के बाद लोगों को इन दवाओं की जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार कम उम्र के लोगों को भी कुछ समस्याओं के चलते इन दवाओं की ज़रूरत पड़ जाती है. लेकिन ये एक दवा है इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन खतरनाक हो सकता है.
क्या नुकसान हो सकते हैं?
डॉक्टरों के मुताबिक स्ट्रेस के चलते युवाओं में कई तरह की समस्या पैदा हो रही है, इनमें सेक्सुअल परेशानियां भी हैं. अक्सर पार्टनर के सामने मर्दानगी झाड़ने के चक्कर में युवा बिना सोचे समझे मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर जाते हैं. लेकिन इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शिरीष मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वियाग्रा जैसी दवाओं के बिना डॉक्टरी सलाह के लेने से हार्ट अटैक, किडनी फेल, नपुंसकता, जननांग का डैमेज होना जैसे खतरे हो सकते हैं.
डॉ शिरीष मिश्रा की सलाह
- बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवा न लें
- युवा वर्ग इन दवाओं के सेवन को लेकर खास एहितयात बरतें
- कई मामलों में ऐसी दवाओं की जरूरत ही नहीं पड़ती सिर्फ काउंसिलिंग से समस्या ठीक हो जाती है
- तय उम्र के बाद व्यक्ति को दवा की जरूरत पड़ सकती है, दवा कितनी लेनी है यह डॉक्टर से तय कराएं
- नीम हकीम की शक्तिवर्धक दवाएं कतई इस्तेमाल न करें, ये नुकसान पहुंचा सकतीं हैं
ये भी पढ़ेंः सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा की ओवर डोज लेना युवक को पड़ा महंगा, बाल बाल बची जान
सावधानी ज़रूरी
- अश्लील वीडियो से दूर रहें, ये आपको मानसिक रूप से कमजोर करते हैं
- बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवाएं कतई न लें
- सोशल मीडिया पर कई शक्तिवर्धक दवाओं का प्रचार होता है, उनके बहकावे में न आएं
- किसी से अपनी तुलना न करें, दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लें
- अगर हीन भावना लगती है तो काउंसलर के पास जाएं
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप