बगहा: इंसान हो या जानवार दोनों में बीमारियां होना आम बात है. कभी कभी शरीर में उत्पन्न कुछ विकार या समस्या से बदलाव होते हैं जिससे शरीर की बनावट पर असर पड़ता है. इन विकारों को लेकर कई बार लोगों में अंधविश्वास भी जन्म ले लेता है. ऐसे में इस तरह की खबर की सूचना तेजी से इलाके में आग की तरह फैल जाती है और फिर लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो जाता है. ऐसा ही मामला सामने इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से सामने आया है. यहां बकरी ने बिना सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. मेमने के शरीर की बनावट घोड़े की तरह है.
पढ़ें-भागलपुर में 2 सिर, 4 हाथ और 3 पैर वाले अद्भुत बच्चे का जन्म, खबर फैलते ही देखने उमड़ पड़ी भीड़
बिना सिर वाले बकरी के बच्चे का जन्म: इस बकरी के बच्चे के गर्दन पर ही दोनों कान भी थे. इतना ही नहीं अन्य जन्म लिए बकरी के मेमनों के से उसका आकार भी बड़ा था. वाल्मीकीनगर के बिसाहा गांव में इस अजीबोगरीब मेमने को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
घोड़े की तरह मेमने के पैर: बकरी ने जिस मेमने को जन्म दिया था उसका सिर नहीं था. उसके गर्दन पर दो कान थे और पैर घोड़े के समान दिख रहे थे. इसके पूरे शरीर पर बाल नहीं थे. जन्मा बकरी का बच्चा नर था और वजन भी ज्यादा था. हालांकि बच्चा महज 5 से 7 मिनट तक ही जीवित रहा लेकिन ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा.
जन्म के 7 मिनट बाद मौत: बिसाहा गांव के चित्र बहादुर थापा के यहां जन्मे इस बकरी के बच्चे को दफना दिया गया. संतोष थापा ने बताया कि शनिवार की सुबह-सुबह उनकी बकरी ने बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन उसका सिर नहीं था. मेमना ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका.
"बकरी के बच्चे के गर्दन पर ही कान थे और उसके पैर का खुर घोड़े जैसा था. साथ ही सिर पर बाल भी नहीं थे. जन्म के बाद 7 मिनट तक उसकी सांस चली और फिर उसकी मौत हो गई. मेमने को दफना दिया गया है."- संतोष थापा, बकरी पालक