ETV Bharat / bharat

भारतीय मुस्लिम समुदाय पर बोले रामदेव, कहा- वे हमारे पूर्वजों की औलाद - भारतीय मुसलमानों पर रामदेव का बयान

मध्यप्रदेश में इन दिनों बाबाओं का बोलबाला है. आए दिन अलग किस्म के बयान बाबाओं द्वारा दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भी बयान देने से पीछे नहीं हटे. बाबा रामदेव ने भिंड में भारतीय मुस्लिमों को हिंदू पूर्वजों की औलाद बताया है.

Baba Ram Dev
राम देव
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:55 PM IST

रामदेव का बड़ा बयान

भिंड। योगगुरु बाबा राम देव एक दिवसीय प्रवास पर भिंड पहुंचे. यहां वे लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का खुले मंच से चुनावी समर्थन किया. रामदेव ने कहा कि आज तक सनातन धर्म के लिए एक छोटी सी जगह पर इतना बड़ा जनसैलाब नहीं देखा है. वहीं इस दौरान उन्होंने समुदाय विशेष को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

धार्मिक आयोजन में बाबा का चुनावी प्रचार: देश प्रदेश की राजनीति में जिस तरह संत समाज का भी लगातार इन्वॉल्वमेंट पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है. उसी की तर्ज पर बाबा रामदेव भी लहार में आयोजित हो रही भागवत कथा के आयोजक और भाजपा नेता अंबरीश शर्मा का खुले मंच से चुनावी और राजनीतिक समर्थन करते नजर आए. उन्होंने जनता से आने वाले चुनावों में अंबरीश शर्मा को जिताकर विधायक बनाने की अपील की. रामदेव ने मंच से बार-बार राजनीति और सनातन धर्म को भी जोड़ा. बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन धर्म से जुड़ा है, सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए.

Swami Chinmayanand Bapu Katha
स्वामी चिन्मयानंद बापू की कथा में रामदेव

भारत के मुस्लिम हमारे पूर्वजों की औलादें: भागवत कथा के दौरान मंच पर मौजूद बाबा रामदेव ने लहार और भिंड की जनता से नशा मुक्ति और योग को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं बात करते हुए बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को भले न समझे और न माने, लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं, क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं. हमारे पूर्वजों की औलादें थी. मुसलमान तो वे औरंगजेब के आने के बाद बने. रामदेव ने कहा कि हमारे पूजा का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते.

बाबाओं से जुड़ी कुछ और खबर यहां पढ़े

वे हमारे अपने, हम नफरत नहीं करेंगे: वहीं बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं. उसमें हमारे जैसा ही कोण है, हमारी जैसी ही खाल है, वे हमारे ही कुल वंश के हैं. वे हमारे अपने हैं और अगर कुछ गलत करेंगे तो उन्हें हम समझाएंगे. शासन प्रशासन अपना काम करेगा लेकिन हम किसी से नफरत नहीं करेंगे. वहीं जाने से पहले बाबा रामदेव ने संतों के राजनीति में दखल पर किए सवाल पर कहा कि उन्होंने जो भी सनातन धर्म के साथ है, उस पर भारत माता का आशीर्वाद रहेगा. जो सनातन धर्म के साथ होगा. उसके साथ पूरा देश खड़ा रहेगा और जो सनातन धर्म के साथ नहीं होगा उसका अपने आप भगवान मोक्ष करेंगे.

रामदेव का बड़ा बयान

भिंड। योगगुरु बाबा राम देव एक दिवसीय प्रवास पर भिंड पहुंचे. यहां वे लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का खुले मंच से चुनावी समर्थन किया. रामदेव ने कहा कि आज तक सनातन धर्म के लिए एक छोटी सी जगह पर इतना बड़ा जनसैलाब नहीं देखा है. वहीं इस दौरान उन्होंने समुदाय विशेष को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

धार्मिक आयोजन में बाबा का चुनावी प्रचार: देश प्रदेश की राजनीति में जिस तरह संत समाज का भी लगातार इन्वॉल्वमेंट पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है. उसी की तर्ज पर बाबा रामदेव भी लहार में आयोजित हो रही भागवत कथा के आयोजक और भाजपा नेता अंबरीश शर्मा का खुले मंच से चुनावी और राजनीतिक समर्थन करते नजर आए. उन्होंने जनता से आने वाले चुनावों में अंबरीश शर्मा को जिताकर विधायक बनाने की अपील की. रामदेव ने मंच से बार-बार राजनीति और सनातन धर्म को भी जोड़ा. बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन धर्म से जुड़ा है, सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए.

Swami Chinmayanand Bapu Katha
स्वामी चिन्मयानंद बापू की कथा में रामदेव

भारत के मुस्लिम हमारे पूर्वजों की औलादें: भागवत कथा के दौरान मंच पर मौजूद बाबा रामदेव ने लहार और भिंड की जनता से नशा मुक्ति और योग को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं बात करते हुए बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को भले न समझे और न माने, लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं, क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं. हमारे पूर्वजों की औलादें थी. मुसलमान तो वे औरंगजेब के आने के बाद बने. रामदेव ने कहा कि हमारे पूजा का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते.

बाबाओं से जुड़ी कुछ और खबर यहां पढ़े

वे हमारे अपने, हम नफरत नहीं करेंगे: वहीं बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं. उसमें हमारे जैसा ही कोण है, हमारी जैसी ही खाल है, वे हमारे ही कुल वंश के हैं. वे हमारे अपने हैं और अगर कुछ गलत करेंगे तो उन्हें हम समझाएंगे. शासन प्रशासन अपना काम करेगा लेकिन हम किसी से नफरत नहीं करेंगे. वहीं जाने से पहले बाबा रामदेव ने संतों के राजनीति में दखल पर किए सवाल पर कहा कि उन्होंने जो भी सनातन धर्म के साथ है, उस पर भारत माता का आशीर्वाद रहेगा. जो सनातन धर्म के साथ होगा. उसके साथ पूरा देश खड़ा रहेगा और जो सनातन धर्म के साथ नहीं होगा उसका अपने आप भगवान मोक्ष करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.