ETV Bharat / bharat

21 अगस्त को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह - Amit Shah Munugodu Tour

केंद्रीय मंत्री अमित शाह 21 अगस्त को तेलंगाना के दौरे पर आएंगे. यहां वह आगामी मुनुगोडु विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुनुगोडु उपचुनाव को 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा है.

Amit Shah
अमित शाह
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:19 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अगस्त को तेलंगाना में नलगोंडा जिले के मुनुगोडु गांव में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. शाह रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े चार बजे मुनूगोड़ू गांव पहुंचेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे वह यहां पर विशाल जनसभा में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर, सीआरपीएफ अधिकारियों ने राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक के. राजगोपाल रेड्डी भी उपस्थित रहेंगे. जनसभा के बाद शाम छह बजे, केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे. उनके दौरे को देखते हुए पार्टी के नेता लोगों को जनसभा में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं पार्टी के राज्य नेतृत्व ने व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए प्रत्येक मंडल में दो प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.

वहीं, जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी नेता समन्वय कर योजना बना रहे हैं. तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंडी संजय ने यह विश्वास जताया कि जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आएंगे और अपनी मेहनत से इस जनसभा को सफल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ईरान दौरे पर, चाबहार बंदरगाह की प्रगति की करेंगे समीक्षा

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अगस्त को तेलंगाना में नलगोंडा जिले के मुनुगोडु गांव में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. शाह रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े चार बजे मुनूगोड़ू गांव पहुंचेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे वह यहां पर विशाल जनसभा में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर, सीआरपीएफ अधिकारियों ने राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक के. राजगोपाल रेड्डी भी उपस्थित रहेंगे. जनसभा के बाद शाम छह बजे, केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे. उनके दौरे को देखते हुए पार्टी के नेता लोगों को जनसभा में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं पार्टी के राज्य नेतृत्व ने व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए प्रत्येक मंडल में दो प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.

वहीं, जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी नेता समन्वय कर योजना बना रहे हैं. तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंडी संजय ने यह विश्वास जताया कि जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आएंगे और अपनी मेहनत से इस जनसभा को सफल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ईरान दौरे पर, चाबहार बंदरगाह की प्रगति की करेंगे समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.