ETV Bharat / bharat

Fraud Gang Busted: धोनी, तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय के नाम पर बनवाते थे क्रेडिट कार्ड, फिर लगाते थे चूना

दिल्ली में साइबर पुलिस ने सेलिब्रिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन जैसे सेलेब्रिटी के नाम पर धोखाधड़ी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 3:08 PM IST

शहादरा पुलिस ने मामले का किया खुलासा.

नई दिल्ली: शाहदरा की साइबर पुलिस टीम ने अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, ऐश्वर्या राय, हिमेश रेशमिया, सुष्मिता सेन सहित 95 से ज्यादा सेलिब्रिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 3 सीपीयू, 34 नकली पैन कार्ड, 25 नकली आधार कार्ड, 40 डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. ईस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय सुनील कुमार, 25 वर्षीय पुनीत, 32 वर्षीय आसिफ, 42 वर्षीय विश्व भास्कर शर्मा और 37 वर्षीय पंकज मिश्रा के तौर पर हुई है .

सेलिब्रेटी के नाम से बनवाते थे क्रेडिट कार्ड: छाया शर्मा ने बताया कि इस गैंग के सदस्य सेलिब्रिटी के पर्सनल डिटेल से फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर वन कार्ड बैंक से सेलिब्रेटी के नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते थे. उस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी करते और कैश भी ट्रांसफर करते थे. वन कार्ड बैंक की शिकायत पर जांच शुरू की गई और अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने अब तक 90 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का खुलासा किया है.

GST नंबर के आधार पर पैन नंबर करते थे पता: डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि इस गैंग के सदस्य जीएसटी नंबर के आधार पर सेलिब्रिटी का पैन नंबर पता कर लेते थे और उसके बाद फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर क्रेडिट कार्ड बनवाते थे. इस प्रक्रिया में गैंग के सदस्य तस्वीर का इस्तेमाल करते थे, ताकि वेरिफिकेशन आसानी से हो जाए और बैंक को कोई शक नहीं हो.

एक आरोपी ने की है इंजीनियरिंग: डीसीपी ने बताया कि आरोपी पंकज मिश्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. वह इस गैंग में टेक्निकल सपोर्ट का काम करता था. इसके साथ ही आरोपी विश्व भास्कर शर्मा सरकारी कॉलेज में स्टाफ के तौर पर काम करता था, लेकिन उसने नौकरी छोड़ कर इस गैंग में शामिल होकर चीटिंग करने लगा. आरोपी आसिफ और पुनीत आधार कार्ड और मनी ट्रांसफर सेंटर चलाता था. सुनील कुमार एक फैक्ट्री में काम करता था उसके बाद नकली दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ ठगी करने लगा. वहीं, ये गैंग चाइनीज लोन एप के माध्यम से भी चूना लगा चुका है.

यह भी पढ़ें-Cyber ​​fraud with BSF Jawans: 65 बीएसएफ कर्मियों के रिटायरमेंट फंड से निकाले 70 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

शहादरा पुलिस ने मामले का किया खुलासा.

नई दिल्ली: शाहदरा की साइबर पुलिस टीम ने अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, ऐश्वर्या राय, हिमेश रेशमिया, सुष्मिता सेन सहित 95 से ज्यादा सेलिब्रिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 3 सीपीयू, 34 नकली पैन कार्ड, 25 नकली आधार कार्ड, 40 डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. ईस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय सुनील कुमार, 25 वर्षीय पुनीत, 32 वर्षीय आसिफ, 42 वर्षीय विश्व भास्कर शर्मा और 37 वर्षीय पंकज मिश्रा के तौर पर हुई है .

सेलिब्रेटी के नाम से बनवाते थे क्रेडिट कार्ड: छाया शर्मा ने बताया कि इस गैंग के सदस्य सेलिब्रिटी के पर्सनल डिटेल से फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर वन कार्ड बैंक से सेलिब्रेटी के नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते थे. उस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी करते और कैश भी ट्रांसफर करते थे. वन कार्ड बैंक की शिकायत पर जांच शुरू की गई और अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने अब तक 90 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का खुलासा किया है.

GST नंबर के आधार पर पैन नंबर करते थे पता: डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि इस गैंग के सदस्य जीएसटी नंबर के आधार पर सेलिब्रिटी का पैन नंबर पता कर लेते थे और उसके बाद फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर क्रेडिट कार्ड बनवाते थे. इस प्रक्रिया में गैंग के सदस्य तस्वीर का इस्तेमाल करते थे, ताकि वेरिफिकेशन आसानी से हो जाए और बैंक को कोई शक नहीं हो.

एक आरोपी ने की है इंजीनियरिंग: डीसीपी ने बताया कि आरोपी पंकज मिश्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. वह इस गैंग में टेक्निकल सपोर्ट का काम करता था. इसके साथ ही आरोपी विश्व भास्कर शर्मा सरकारी कॉलेज में स्टाफ के तौर पर काम करता था, लेकिन उसने नौकरी छोड़ कर इस गैंग में शामिल होकर चीटिंग करने लगा. आरोपी आसिफ और पुनीत आधार कार्ड और मनी ट्रांसफर सेंटर चलाता था. सुनील कुमार एक फैक्ट्री में काम करता था उसके बाद नकली दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ ठगी करने लगा. वहीं, ये गैंग चाइनीज लोन एप के माध्यम से भी चूना लगा चुका है.

यह भी पढ़ें-Cyber ​​fraud with BSF Jawans: 65 बीएसएफ कर्मियों के रिटायरमेंट फंड से निकाले 70 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 3, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.