ETV Bharat / bharat

MP News: कूनो नेशनल पार्क में अब नामीबिया से आए चीतों का होगा दीदार, ओबान और आशा खुले जंगल में छोड़े गए - चीतों का होगा दीदार

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क आने वाले पर्यटक अब यहां नामीबिया से लाए गए चीतों का भी दीदार कर पाएंगे. यहां लाए गए चीतों में से दो को शनिवार को खुले जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया गया है.

kuno national park
कूनो नेशनल पार्क
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:51 PM IST

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क की सैर करने आने वाले पर्यटक अब चीतों की अठखेलियां भी देख सकेंगे. यहां नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से दो ओबान और आशा को शनिवार को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. ओबान नर और आशा मादा चीता है. ये दोनों कूनो नेशनल पार्क की आबो-हवा में पूरी तरह ढल चुके हैं.

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे चीते: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इनमें तीन नर और 5 मादा चीते थे. इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके ही हाथों पार्क में छोड़ा गया था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाकर यहां छोड़े गए. इन 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा थी. इस तरह कूनो नेशनल पार्क में अब तक कुल 20 चीते छोड़े जा चुके हैं. जिनमें 10 नर और 10 ही मादा हैं.

मध्यप्रदेश में वन्यप्राणियों की खबरों से जुड़ी खबरें भी जरूर पढे़ं

कॉलर आईडी के जरिए रखी जाएगी नजर: चीतों के आने के बाद से ही पर्यटक कूनो में इनके खुले विचरण का इंतजार कर रहे थे. शनिवार को पीसीसीएफ जेएस चौहान ने ओबान और आशा को उनके बाड़ों से बाहर निकाला. फिलहाल, इन दोनों की गतिविधियों पर कॉलर आईडी के जरिए पार्क प्रबंधन नजर रखेगा. कूनो के जंगल में पहले ही तेंदुआ, भालू जैसे कई वन्य प्राणी भी मौजूद हैं. ऐसे में ओबान और आशा का इन जानवरों से सामना हो सकता है. चीतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए पार्क प्रबंधन ने विशेष टीमें भी बनाई हैं. पीसीसीएफ चौहान ने कहा कि ओबान और आशा की स्थिति देखकर अन्य चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से खुले जंगल में जल्द ही छोड़ा जाएगा.

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क की सैर करने आने वाले पर्यटक अब चीतों की अठखेलियां भी देख सकेंगे. यहां नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से दो ओबान और आशा को शनिवार को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. ओबान नर और आशा मादा चीता है. ये दोनों कूनो नेशनल पार्क की आबो-हवा में पूरी तरह ढल चुके हैं.

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे चीते: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इनमें तीन नर और 5 मादा चीते थे. इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके ही हाथों पार्क में छोड़ा गया था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाकर यहां छोड़े गए. इन 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा थी. इस तरह कूनो नेशनल पार्क में अब तक कुल 20 चीते छोड़े जा चुके हैं. जिनमें 10 नर और 10 ही मादा हैं.

मध्यप्रदेश में वन्यप्राणियों की खबरों से जुड़ी खबरें भी जरूर पढे़ं

कॉलर आईडी के जरिए रखी जाएगी नजर: चीतों के आने के बाद से ही पर्यटक कूनो में इनके खुले विचरण का इंतजार कर रहे थे. शनिवार को पीसीसीएफ जेएस चौहान ने ओबान और आशा को उनके बाड़ों से बाहर निकाला. फिलहाल, इन दोनों की गतिविधियों पर कॉलर आईडी के जरिए पार्क प्रबंधन नजर रखेगा. कूनो के जंगल में पहले ही तेंदुआ, भालू जैसे कई वन्य प्राणी भी मौजूद हैं. ऐसे में ओबान और आशा का इन जानवरों से सामना हो सकता है. चीतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए पार्क प्रबंधन ने विशेष टीमें भी बनाई हैं. पीसीसीएफ चौहान ने कहा कि ओबान और आशा की स्थिति देखकर अन्य चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से खुले जंगल में जल्द ही छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.