Video: कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया वोट - चौथे चरण की वोटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15397856-thumbnail-3x2-koderma.jpg)
कोडरमा में पंचायत चुनाव में चौथे की वोटिंग जारी है. जिला के पोलिंग बूथ करियाबर के बूथ संख्या 61 पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State for Education Annapurna Devi) ने वोटिंग की. पंचायत चुनाव में अन्नपूर्णा देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खास तौर पर दिल्ली से कोडरमा स्थित अपने चाराडीह आवास पहुंची थीं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अन्नपूर्णा देवी से ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह से खास बातचीत में बताया कि वो पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची हैं. साथ ही एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने पहुंची हैं जो शिक्षित हो और गांव का विकास करे. उन्होंने बताया कि गांव के विकास में जनप्रतिनिधि का अहम रोल होता है और जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो लोगों के सुख:दुख में साथ रहे और सरकार की योजनायों को धरातल पर उतारे. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव में हर एक वोट महत्वपूर्ण है क्योंकि एक वोट से किसी की जीत तो किसी की हार होती है. उन्होंने अन्य मतदाता से अपील करते हुए कहा कि वो घरों से बाहर निकलें और निर्भीक होकर वोट करें. शुक्रवार को कोडरमा के तीन प्रखंडों में अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराया जा रहा है.