मुख्यमंत्री आवास में हलचल, मंत्री आलमगीर और विधायक अनूप सिंह ने की सीएम से मुलाकात - विधायक अनूप सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड में सियासी घमासान के बीच रविवार को भी मुख्यमंत्री आवास में हलचल रही. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4:30 बजे यूपीए की बैठक होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहेंगे. फिलहाल मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. दोनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. बैठक में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ सभी विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर सभी की नजर राजभवन पर टिकी हुई है.