राम भरोसे 'भगवान' का गांव, पीने के पानी तक के लिए करनी पड़ती है जद्दोजहद - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड बने 22 साल हो चुके हैं. झारखंड के महान सपूत भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर झारखंड राज्य का गठन किया गया था. बावजूद इसके आज भी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू विकास की बाट जोह रही है. बिरसा मुंडा के वंशज और स्थानीय ग्रामीण मानते हैं कि झारखंड बनने के बाद जितने मंत्री, सांसद और विधायक उलिहातू पहुंचे, उस अनुरूप विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आया.