देखिए, बोकारो में सड़क हादसा का Live Video - युवक बालबाल बचा
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक अनियंत्रित कार ने युवक को रौंदा है. सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में हुए हादसे में युवक बालबाल बचा. बोकारो के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. शहर के सिटी सेंटर में न्यूरो स्कैन जांच केंद्र से निकल रहा कर्मी राजेश कुमार नामक को अनियंत्रित कार ने अपने चपेट में ले लिया और उसे बुरी तरह कुचल दिया. जिसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक युवक तो बालबाल बच गया जबकि राजेश कार के आगे वाले चक्के में फंस कर नीचे गिर पड़ा. जिससे उसके दोनों पैर जख्मी हो गए. आसपास लोग दौड़ते हुए आए और राजेश को कार से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के फर्द बयान पर थाना में मामला दर्ज किया जाएगा उसके बाद अनुसंधान कर गाड़ी वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिस कार से धक्का लगा है वह कार बीएसएल के एक अधिकारी की है.
Last Updated : May 30, 2022, 12:25 PM IST