गुमला के एक दर्जन होटल पर छापा, बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए - गुमला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शहर के एक दर्जन होटल में छापेमारी (raid on hotels in Gumla ) की गई, जहां कि होटल में कॉमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल से इन घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बताया कि कई होटल में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग किए जा रहे हैं, इसलिए कई बार घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सिलेंडर की किल्लत का सामना करना पड़ता है. इससे सिलेंडर की कालाबाजारी भी होती है, जिसको लेकर आज कार्रवाई की गई. खाद्य विभाग की टीम ने इन होटल्स के नाम भी बताए हैं. टीम ने बताया कि प्रकाश होटल से 12, मुस्लिम होटल से 3, लजीज होटल और हिंदुस्तान होटल से 6, राज होटल से 9 घरेलू सिलेंडर समेत एक दर्जन होटल से करीब 35 सिलेंडर जब्त किए गए. इसके अलावा कई होटल से खाद्य पदार्थों के सैंपल (samples of food items from hotels) भी लैब टेस्ट के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.