Pitru Visarjan 2022: पितृ विसर्जन के दिन अवश्य करें ये काम, पूर्वज होंगे खुश बनेंगे बिगड़े काम - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16465203-thumbnail-3x2-pitra.jpg)
पितृ पक्ष का विसर्जन (Pitru Visarjan 2022) 25 सितंबर दिन रविवार को है. अंतिम दिन पिण्डदान करने के और अपने पितरों को प्रसन्न करने लिए सुबह नहा धोकर पितरों की खुशी के लिए सुबह से ही उनके लिए हवन और तर्पण की व्यवस्था करें. पितरों के लिए पांच बलि निकालें उसमें कौवा, कुत्ते, गाय और सिटियों का भोजन भी शामिल रखा जाना चाहिए. इसके अलावा सुपात्र ब्राह्मण को भोजन कराकर उसे क्षमतानुसार दक्षिणा देना चाहिए, इससे पितर प्रसन्न होकर सुख, समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. पितृ पक्ष का विसर्जन के लिए और क्या-क्या करना चाहिए ये जानते हैं आचार्य कमल दुबे से.