खूंटी में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, गैर मुस्लिमों ने किया स्वागत - Khunti news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 9, 2022, 8:45 PM IST

खूंटी: पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन (Prophet Muhammad sahab birthday ) पर खूंटी में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल दिखी. रविवार को खूंटी शहर में जुलूस ए मोहम्मदी (julus e muhammadi) निकाला गया, जिसका शहर के गैर मुस्लिमों ने जगह-जगह स्वागत किया. यह आयोजन ईद ए मिलाद उन नबी (Eid e Milad un Nabi 2022) के अवसर पर किया गया था. पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले ईद ए मिलाद उन नबी पर निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए.इससे पहले शनिवार रात से ही लोग जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों में जुटे थे. रविवार को चिह्नित मार्गों पर नात और तकरीर के साथ जुलूस आगे बढ़ा. जुलूस को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. कड़ी सुरक्षा में मुस्लिम धर्मावलंबियों का जुलूस ए मोहम्मदी निकला. शहर के गैरमुस्लिमों ने इसका स्वागत किया.शहर के जन्नत नगर के इमाम और मुफ्ती अयाज अहमद के नेतृत्व में जुलूस ए-मोहम्मदी जन्नत नगर से निकला, उसके बाद लियाकत अली लाइन होते हुए आजाद रोड की तरफ से गुजरा. उसके बाद भगत सिंह चौक होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र चौक के पास पहुंचा. कर्रा रोड होते हुए फिर से लियाकत अली लाइन होते हुए जन्नत नगर में दुआ के बाद जुलूस ए मोहम्मदी संपन्न हुआ. जुलूस में हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे. जुलूस में मदीना मस्जिद जन्नत नगर के इमाम अयाज अहमद ने बताया कि हमारे नबी इसी दिन दुनिया में आए थे और उन्होंने भाईचारे का संदेश दिया था. जुलूस ए मोहम्मदी को कामयाब बनाने में मदीना मस्जिद जन्नत नगर के सेक्रेटरी सगीर आलम साहब, अरकम हुसैन ने की. इसमें मुन्ना, जन्नत नगर पंचायत के सदर आलम अंसारी , सेक्रेटरी नईम, मिनहाज, जीशान, अजमत अजहर खान, सय्यूम अंसारी, भोला, इम्तियाज आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.