पंजाब में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, पुलिस की छापेमारी - punjab police
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब पुलिस राज्य में ड्रग्स और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ हाई अलर्ट पर है. इसी को लेकर पुलिस ने फरीदकोट जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं ड्रग्स की पुड़िया बनाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो दो अलग-अलग महिलाओं का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जिले के कोटकपुरा के इंदिरा कॉलोनी के एक कांग्रेस पार्षद की सास का बताया जा रहा है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया है. एसएसपी फरीदकोट अवनीत कौर सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कोटकपूरा के इंदिरा नगर में छापेमारी की. करीब 200 पुलिसकर्मियों ने कोटकपूरा के कुख्यात इलाके इंदिरा नगर में छापेमारी की. पुलिस इस मौके पर बरामदगी का भी दावा कर रही है. इस बारे में एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि इंदिरा कॉलोनी इलाका, जो ड्रग्स का हॉटस्पॉट माना जाता है, समय-समय पर छापेमारी की जाती है. आज फिर से पुलिस टीम ने अन्य अधिकारियों के साथ छापेमारी की है, जिसमें ड्रग्स भी बरामद किया गया है.