4 लाख के ब्राउन शुगर के साथ अपराधी गिरफ्तार, बंगाल से झारखंड में सप्लाई की थी प्लानिंग - सरायकेला क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे ब्राउन शुगर की बड़ी खेप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि नशे के कारोबारी से जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख रुपये है. ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया युवक कपाली का रहने वाला है. जिसका नाम जान निशार अख्तर है. गिरफ्तार युवक के साथ ड्रग पेडलर डॉली परवीन का देवर और कुख्यात अपराधी कादिम खान का भाई सद्दाम हुसैन भी मौजूद था. जो कार से उतरकर भागने में सफल रहा. सद्दाम और जान निशार अख्तर ब्राउन शुगर की बड़ी खेप लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहा था. एसपी ने कहा कि अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है. बता दें कि एक सप्ताह में ब्राउन शुगर यह तीसरी खेप आदित्यपुर पुलिस ने पकड़ी है. इससे पूर्व 88 और 55 पुड़िया ब्राउन शुगर आदित्यपुर पुलिस ने पकड़ी थी. एसपी ने कहा कि नशा कारोबारी युवा वर्ग और छात्रों को निशाना बनाकर उन्हें नशे के गिरफ्त में लेते हैं और उन्हे आदि बनाकर करियर बर्बाद करते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को इससे दूर रखने की अपील भी की है.