भारत में 24 घंटे में 56 हजार नए मामले, झारखंड में भी टू़टा रिकॉर्ड, जानें 6 अगस्त का का अपडेट - recovery rate of jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब कोरोना के मामलों में हर दिन नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं और मौत के आंकड़ों में भी इजाफा जारी है. झारखंड में बुधवार को कोरोना के 1,060 नए मामले मिले. राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,130 और अब तक142 की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537और अबतक 40,699 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,282 नए मामले, 904 लोगों की मौत रिर्पोट हुई.