VIDEO: सामने आया इंडियन बैंक में डकैती का सीसीटीवी फुटेज, देखिए कैसे हुई 40 लाख रुपये की लूट - CCTV footage
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15695800-thumbnail-3x2-loot.jpg)
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक से 40 लाख रुपये की लूट के बाद पुलिस जांच में जुटी है. अब इस बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. विजुअल में 4 अपराधियों को एक-एक कर बैंक में घुसते हुए देखा जा सकता है. इसी सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि 29 जून को लूट की घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ,मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने से जल्द ही सभी अपराधियों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.