Video: अग्निपथ योजना का विरोध, साहिबगंज में आंदोलनकारियों ने स्‍टेशन के पास किया सड़क जाम - तोड़फोड़ की कोशिश

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 18, 2022, 5:29 PM IST

अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath scheme protest) लगातार हो रहा है. इसको शनिवार को साहिबगंज में विरोध प्रदर्शन (protest in Sahibganj) हुआ. मास्क लगाकर विरोध जाते हुए युवाओं ने कहा कि केंद्र को ये योजना वापस लेनी होगी. शनिवार को तिरंगा झंडा लेकर शहर में निकले आंदोलनकारियों ने स्‍टेशन के पास सड़क जाम कर दी. इससे बाद जुलूस में शामिल युवाओं ने राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा के कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान एक जगह पर कुछ युवाओं ने पत्थरबाजी भी की. शनिवार को दिन करीब साढ़े 10 बजे जुलूस विभिन्न मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन (Students blocked station road) पहुंचा. यहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी बाटा चौक पहुंच गए और विधायक कार्यालय की ओर बढ़ने लगे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद सभी आंदोलनकारी वहां से भाग खड़े हुए. विधायक कार्यालय के सामने पुलिस की कार्रवाई से भगदड़ मच गई, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को नंगे पांव भागना पड़ा. विरोध प्रदर्शन और उग्र होते आंदोलन (agneepath yojana protest) को देखते हुए लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन और बवाल का असर साहिबगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है. शनिवार को दूसरे दिन भी इस रूट की कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेटेड किया गया है यानी यह ट्रेनें अपनी मंजिल से पहले ही रुक गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. दूसरी ओर पथराव व सड़क जाम को देखते हुए जिला के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.