यूक्रेन से धनबाद पहुंचे छात्रों ने सुनाई दर्दनाक दास्तान, बताया भारतीय दूतावास ने कैसे की मदद - यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. जिसमे बाघमारा के छात्र भी हैं. लगातार बमबारी के बीच बेहद मुश्किल हालात का सामना करते धनबाद के दो छात्र यूक्रेन से लौटे हैं. कतरास के छाताबाद में रहने वाले अनिमेष कुमार और सद्दाब घर वापस लौट चुके हैं. उनके घर वापसी से घर मे खुशी का माहौल है. अनिमेष ने वतन वापसी पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा है. अनिमेष ने यूक्रेन की परिस्थितियों के बारे में आपबीती भी सुनाई. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हालात काफी खराब हैं. वे लोग 40 से 50 किमी पैदल चलकर भारतीय दूतावास पहुंचे थे. इस बीच करीब डेढ़ दो किमी दूरी पर बमबारी और गोलीबारी हो रही थी. अनिमेष ने यह भी कहा कि हालात सुधर जाने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिर यूक्रेन जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST