Video: छात्र कर रहे ऑफलाइन परीक्षा का विरोध - ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को स्कूल से नोटिस और बच्चों को ग्रुप से रिमूव करने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. इसे लेकर डीएवी नंदराज और डीएवी हेहल स्कूल में हंगामे का दौर जारी है. वहीं डीएवी हेहल में ऑफलाइन एग्जाम का विरोध भी किया जा रहा है. डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए स्कूल परिसर में हंगामा किया. परीक्षार्थियों का कहना है कि सिलेबस कंप्लीट हुआ नहीं है और स्कूल प्रबंधन 28 फरवरी को ऑफलाइन एग्जाम लेना चाहते हैं. जिसका विरोध सभी छात्र कर रहे हैं और इसी के विरोध में छात्र स्कूल परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. दूसरी और कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को कुछ स्कूलों की ओर से नोटिस भेजा गया है. रांची स्थित डीएवी नंदराज स्कूल के क्लास 10 सहित कई क्लास के बच्चों को फीस नहीं जमा होने की वजह से ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है. स्कूल खुले हुए कुछ ही दिन हुए हैं और स्कूल बच्चों के गार्जियन पर फीस क्लियर करने का दबाव लगातार बना रहे हैं. बच्चों को ग्रुप से रिमूव किया जा रहा है फिर उन्हें मैसेज कर जानकारी भी दी जाती है. प्रबंधकों का कहना है कि फीस क्लियर करें आपका फीस बाकी है. फीस जमा होने के बाद ही ग्रुप से जोड़ा जाएगा. 26 फरवरी से परीक्षा होनी है और स्कूल प्रबंधक मनमानी कर रहा है. इसे लेकर अभिभावकों ने विभाग से शिकायत करने की बात कही है. इसको लेकर रांची में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने स्कूल में हंगामा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST