'बाल आर्यभट्ट' विराट: सीखने की ललक ने बनाया जीनियस, वीडियो में देखें कैसे 75 तक उल्टा-सीधा पहाड़ा पढ़ता है ये बच्चा - रांची का विराट
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची के नामकुम के रहने वाले सात साल के बच्चे विराट को 75 तक का पहाड़ा उल्टा-सीधा याद है. 75 तक का उल्टा-सीधा पहाड़ा पढ़ने में इसे महज 11 मिनट 6 सेकंड लगते हैं. ऐसा करके इस बच्चे ने इतिहास रच दिया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने देशभर में एक मात्र अनोखे टैलेंट के रूप में चिन्हित कर उसे खिताब दिया है.