तेनुघाट डैम के खोले गए दो गेट, नदी में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर - बोकारो समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में मानसून को देखते हुए तेनुघाट डैम के दो अंडर सुलिस गेट को पहले खोले गए जिससे नदी में लगभग 35 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड के हिसाब से पानी बहाव हो रहा. वहीं प्रसाशन ने नदी के किनारे बसे लोगों को नदी में जाने से मना कर दिया है. साथ ही वहीं सूचना जारी कर दिया है कि मवेशियों को भी बांध कर रखें. डैम डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि डैम में पानी रखने की क्षमता 852 फीट की है लेकिन मानसून को देखते हुए हम लोग पहले से सतर्क हैं. गेट खोलने से अभी पानी का लेबल 842 फीट हो गया है. अभी डैम में पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. रात तक पानी का स्तर सामान्य होने की संभावना है.