VIDEO: पारा टीचर बने सहायक अध्यापक, जमकर खेली होली - धनबाद खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड कैबिनेट में सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 पास होने के बाद झारखंड में पारा शिक्षक काफी खुश हैं. पारा शिक्षकों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक साथ होली और दिवाली मनाई. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. सरकार के इस फैसले का सभी पारा टीचर ने स्वागत किया है. झारखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष शेख सिद्दकी ने कहा कि पिछले 18 सालों से चली आ रही मांग को हेमंत सरकार ने पूरा करने का काम किया है. कई आंदोलन हमारे साथियों ने किए. रघुवर सरकार के द्वारा आंदोलन के दौरान हमारे साथियों के ऊपर लाठियां बरसाई गई थी. 18 सालों के दौरान हमारे कितने साथी शहिद हो गए. राज्य में जब बीजेपी की सरकार थी. उस वक्त हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के बाद मांगें पूरी करने का वादा किया था. आज वह वादा हेमंत सोरेन ने पूरा कर दिया है. हेमंत सोरेन ने खुद पारा टीचर को वेतनमान देने का बीड़ा उठाया है.