मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी, भगवान से की सुख-समृद्धि की कामना - साहिबगंज की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: जिला में आज दूसरे दिन भी धूमधाम से मकर सक्रांति पर्व मनाया जा रहा है. जिला के कई गंगा घाटों पर श्रद्धालु सुबह-सुबह गंगा स्नान कर पूजा पाठ कर रहे हैं. गंगा स्नान कर तील अरवा-चावल और गुड के साथ पूजन कर लोग साहिबगंज में मकर संक्रांति मना रहे हैं और ईश्वर से सुख-समृद्धि का कामना कर रहे हैं. साहिबगंज मे गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर सक्रांति पर गंगा स्नान करने का महत्व है. इस दिन गंगा स्नान कर पूजा पाठ करने और गरीबों को दान पुण्य करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.