धनबादः BCCL की लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों में गोलीबारी - बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के अलकुसा लोडिंग प्वाइंट पर फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के अलकुसा लोडिंग प्वाइंट पर काम शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और जनता मजदूर संघ के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से पहले पत्थरबाजी हुई और फिर फायरिंग की गई. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
Last Updated : Apr 24, 2021, 8:16 PM IST
TAGGED:
dhanbad crime news