जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा - Patamahul Village of dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के पातामहुल गांव में एक बेटे ने पिता का सपना पूरा करने के लिए धरती का सीना चीर जलधारा बहा दी. तालाब को लेकर पिता का उनके भाइयों के साथ विवाद हुआ था. पिता ने अलग तालाब खोदने का निर्णय लिया. दस वर्षों तक मिट्टी खोदते रहे लेकिन तालाब नहीं बना. पिता के जाने के बाद बेटे ने यह जिम्मेदारी उठाई और एक बड़ा तालाब तैयार कर दिया.