टनल से निकले विश्वजीत के परिवार ने माता के मंडप में टेका माथा, पूजा अर्चना कर बांटी मिठाईयां - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 29, 2023, 2:22 PM IST
गिरिडीह: उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद खुशी का माहौल है. विश्वजीत प्रसाद वर्मा के घर में खुशी का एक अलग ही माहौल है. विश्वजीत की पत्नी चमेली देवी, पुत्र ऋषि सहित पिता हेमलाल महतो ने गांव के पुराने देवी मंडप में पूजा-अर्चना की है. यहां पूजा के बाद मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद भी बांटा गया. अब हर कोई विश्वजीत को सामने देखने के लिए उत्साहित है. बुधवार को बिरनी के उपप्रमुख शेखर शरण दास और मुखिया केके वर्मा इस परिवार से मिलने केशोडीह स्थित विश्वजीत के घर पहुंचे. उन्होंने यहां परिजनों से बात की और यह भी पता किया कि विश्वजीत कब लौटेंगे. इस दौरान विश्वजीत के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के सीएम, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत स्थानीय विधायक को धन्यवाद दिया. परिवार ने कहा कि ईश्वर की कृपा और केंद्र और राज्य सरकार के साथ रेट हॉल के कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है कि विश्वजीत सुरक्षित हैं.