वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी लायी गयी गोड्डा, अनावरण समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 14, 2023, 7:54 PM IST
रांची में सीएम हेमंत सोरेन के हाथों वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन होने के बाद झारखंड के जिलों में ट्रॉफी का भ्रमण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को गोड्डा के गांधी मैदान में ट्रॉफी लायी गयी. जहां जिला हॉकी संघ द्वारा ट्रॉफी अनावरण समारोह आयोजित किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर उपायुक्त जीशान कमर और एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ जिला हॉकी संघ के सचिव सुरजीत झा मौजूद रहे. स्कूल छात्र-छात्राओं ने ट्रॉफी के आवरण समारोह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस मौके पर गोड्डा डीसी जीशान कमर ने कहा कि ओलंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महिला टीम ने किया और वो चौथे स्थान पर रही, अभी हाल के एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता. इसमें झारखंड की तीन खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और संगीता कुमारी ने अपना लाजवाब प्रदर्शन किया. जिला हॉकी संघ के सचिव सुरजीत झा ने कहा कि गोड्डा की धरती पर ट्रॉफी के आने से पूरा जिला अभिभूत है.