खूंटी में नक्सलियों के गढ़ में मतदाता जागरुकता अभियानः लोगों से भयमुक्त होकर वोट देने की अपील - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 5, 2023, 8:00 PM IST
Voter awareness campaign in Khunti. खूंटी में नक्सलियों के गढ़ अड़की प्रखंड क्षेत्र के बीरबांकी और कोरवा बाजार टांड़ में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को वोट देने के लिए अपील की गई. नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. नक्सलियों के भय और खौफ में रहने वाले ग्रामीणों को बिना डरे मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया. जिला प्रशासन और पुलिस मतदाता जागरुकता अभियान चला रही है और शहर से लेकर गांव तक मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है. मंगलवार को खूंटी पुलिस जागरुकता अभियान करते हुए अड़की प्रखंड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित बीरबांकी और कोरवा तक पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नुक्कड़ नाटक की टीम और पुलिस लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया और लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.