Video: पुलिस ने जड़ा तमाचा, फिर टोटो चालकों ने बीच सड़क पर ट्रैफिक जवान को पटक-पटक कर पीटा - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 25, 2023, 9:22 PM IST
धनबाद: जिले में दो टोटो चालकों ने मिलकर एक ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी. सरेआम बीच सड़क पर पुलिस जवान को पटक कर उनके साथ मारपीट की गई है. घटना के बाद पुलिस दोनों टोटो चालकों को थाना ले गई है. दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में ट्रैफिक में तैनात जवान और टोटो चालकों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस जवान और दो टोटो चालकों के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई. इसके बाद ट्रैफिक जवान ने टोटो चालक को तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद टोटो चालक भी पुलिस जवान के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते दोनों टोटो चालकों ने पुलिस जवान को मारपीट करते हुए सड़क पर नीचे पटक दिया. हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान पहुंचे और दोनों टोटो चालकों को पकड़कर थाना ले गए. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि दोनों टोटो चालकों को पकड़कर थाना लाया गया है. बैंक मोड़ थाना में दोनों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.