Video: बासुकीनाथ शिव गंगा में महाआरती का आयोजन, बनारस से आए पंडितों के दल ने की आरती - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2023, 10:51 PM IST
दुमका: सावन पूर्णिमा के प्रवेश काल और श्रावणी मेला के समापन की पूर्व संध्या पर बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिव गंगा सरोवर में मंदिर प्रशासन की ओर से भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इस महाआरती में बनारस से आए पंडितों ने काशी की तर्ज पर मां गंगा की आराधना की. इस दौरान दुमका डीसी ए दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार और स्थानीय प्रशासन सहित सैकड़ों शिव भक्त मौजूद थे. बनारस से आए नौ सदस्य पंडितों के दल ने गंगा घाट पर भव्य महा आरती करायी. प्रशासन द्वारा इस अवसर पर शिव गंगा को चारों तरफ आकर्षक तरीके से सजाया गया. इस महाआरती का लाइव प्रसारण भी किया गया. इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग भगवान शिव और मां गंगा के जयकारे लगा रहे थे. साथ ही समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे थे.