Video: जानिए कैसे बूढ़ा पहाड़ के इलाके में जवानों का बढ़ाया जा रहा मनोबल, गढ़वा एसपी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 25, 2023, 5:33 PM IST
पलामू: एक ऐसा इलाका जो कई दशकों तक देश की संविधान विरोधी ताकतों के प्रभाव में था, अब उस पर सुरक्षा बलों का कब्जा हो गया है और वहां के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है. हम बात कर रहे हैं बूढ़ा पहाड़ इलाके की. जहां कई दशकों के बाद सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है. बूढ़ा पहाड़ इलाके में सैकड़ों जवान तैनात हैं. पूरा क्षेत्र जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां सैनिकों को भोजन के साथ-साथ पानी उपलब्ध कराना भी चुनौतीपूर्ण है. बूढ़ा पहाड़ इलाके के बड़े हिस्से में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण सैनिक अपने परिवार और करीबियों से दूर रहते हैं. जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी लगातार बूढ़ा पहाड़ इलाके का दौरा करते रहते हैं. बूढ़ा पहाड़ इलाके में जवानों के मनोबल सहित कई बिंदुओं पर ईटीवी भारत ने गढ़वा एसपी दीपक पांडे से बात की है. गढ़वा एसपी दीपक पांडे ने बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे कई कार्यों की जानकारी साझा की है.