Video: झारखंड कैबिनेट से बरबिंदिया पुल की मंजूरी मिलने के बाद नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़ - विधायक अरूप चटर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2023, 11:01 PM IST
धनबाद: गुरुवार की शाम जैसे ही झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट ने बरबिंदिया पुल निर्माण को मंजूरी दी, निरसा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. निरसा के राजनीतिक दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गयी. इसके पीछे सभी ने अपना योगदान बताया. जहां निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने इसका श्रेय लगातार जारी अपने प्रयास को दिया. वहीं झामुमो ने इसका श्रेय हेमंत सोरेन को दिया. वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी इसमें कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी कहा कि वह पिछले 15 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे थे. खैर, निरसा के लोगों के लिे बरबिंदिया पुल का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने लोगों को तोहफा देता हुए लगभग 264 करोड़ रुपये की राशि से बरबिंदिया पुल निर्माण का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है. निरसा की जनता इसके लिए हेमंत सोरेन को धन्यवाद दे रही है. इस पुल के बनने से संथाल और कोयलांचल के बीच की दूरी कम हो जायेगी और रोजगार भी पैदा होगा. निश्चित तौर पर यह पुल कोयलांचल और संथाल के लिए मील का पत्थर साबित होगा.