Video: बासुकीनाथ नगर पंचायत ने स्वच्छ भारत के लिए चलाया सफाई अभियान, पूरे नगर में की गई साफ-सफाई - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 17, 2023, 9:56 PM IST
|Updated : Sep 17, 2023, 10:18 PM IST
दुमका: पूरे झारखंड के नगर निकाय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत रविवार से हो गई है. इसी कड़ी में नगर पंचायत बासुकीनाथ के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने नंदी चौक के पास से झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत की. मीडिया से बात करते हुए नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पूरे झारखंड के नगर निकाय में रविवार से इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत हो गई है. जिसे लेकर नगर पंचायत बासुकीनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत नंदी चौक से की है. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ना है. सभी नगर पंचायत के वार्ड में बासुकीनाथ ब्लास्ट टीम द्वारा अलग-अलग एक्टिविटी समय-समय पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम का स्वच्छता ही सेवा थीम रखा गया है. नगर पंचायत बासुकीनाथ को स्वच्छता में अव्वल रखने के लिए सभी वार्डों को सुचारू रूप से साफ-सुथरा रखा जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि नगर पंचायत बासुकीनाथ के सभी वार्डो का समुचित सफाई हो और कहीं भी गंदगी नजर नहीं आए. यहां विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर है, देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं. आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को ना लगे की कहीं भी गंदगी है.