प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व उलिहातू सजधज कर तैयार, सौंदर्यीकरण के बाद नए लुक में नजर आ रहा बिरसा कंल्पलेक्स - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 14, 2023, 1:49 PM IST
खूंटी: झारखंड के महानायक शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उलिहातू सजाया संवारा जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का उलिहातू आना-जाना लगातार जारी है. प्रधानमंत्री के आने वाले हर मार्ग पर दीवारों को विभिन्न कलाकृतियां से सजाया गया है. खासकर उलिहातू में तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू और बिरसा कंल्पलेक्स के परिसर को नए लुक में बनाया गया है. बिरसा मुंडा की प्रतिमा को छोड़कर प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण किया गया है. इसके अलावा बिरसा ओड़ा के प्रांगण के अंदर टूटे-फूटे टाइल्स को हटाकर नए टाइल्स लगाए गए हैं. वहीं बदरंग हो चुकी टाइल्स को चमकाया दिया गया. बिरसा मुंडा कंल्पलेक्स के पार्क को कायाकल्प कर लोहे की घुमावदार सीढ़ी को हटाकर बिरसा मुंडा के प्रतिमा तक पहुंचाने के लिए सीधी सीमेंटेड सीढ़ी बनाई गई है. परिसर को टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट पत्थरों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री के उलिहातु आगमन को लेकर कंटड़ापीड़ी मैदान में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. मुख्य सड़क से हेलीपैड तक पहुंचने के लिए पेबर्स ब्लॉक बिछाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड पर पुलिस और एसएसबी के जवान 24 घंटे तैनात हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रधानमंत्री के सुरक्षित उलिहातू दौरे को लेकर एसएसबी के जवान क्षेत्र के जंगलों में सघन सर्च अभियान चला रहे हैं. Ulihatu is ready to welcome Prime Minister Narendra Modi
TAGGED:
उलिहातू सजधज कर तैयार