भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम, सेक्रेटेरियट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. धुर्वा में झारखंड मंत्रालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जिससे आंदोलनकारी यहां पहुंच ना सके और किसी तरह का उपद्रव ना हो. जो भी सचिवालय कर्मी हैं, उन्हें कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है. मगर जो बाहरी लोग सचिवालय के अंदर प्रवेश करेंगे उन्हें बगैर पास की अनुमति नहीं मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार, रोजगार और अपराध की बढ़ती घटना को लेकर मंगलवार को झारखंड सचिवालय घेराव करने का आह्वान किया है. जिसमें पूरे राज्य भर से लाखों कार्यकर्ता के राजधानी रांची पहुंचने का दावा किया गया है. झारखंड मंत्रालय के बाहर की प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने.