Dhanbad News: केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले तीन युवक पहुंचे धनबाद, 12सौ किलोमीटर का तय करेंगे सफर - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः मन में लगन और दिल में भक्ति हो तो हर नामुमकिन राह आसान हो जाती है. भगवान में असीम आस्था रखने तीन युवक पैदल ही केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से तीनों युवकों ने यह भक्ति यात्रा शुरू की है. केदारनाथ की 12 सौ किलोमीटर की यात्रा तीनों ने पैदल करने की ठानी है. अपनी यात्रा के क्रम में युवक धनबाद के बरवाअड्डा पहुंचे. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा गोपालपुर के रहने वाले तीन दोस्त प्रेशंजीत लोहार, सुभाष मांझी और लखन खवास हाथ में देश का तिरंगा लेकर सड़कों पर पैदल निकल पड़े हैं. इन्होंने संकल्प लिया है कि पैदल ही केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे. 25 अप्रैल से इन लोगों ने यात्रा की शुरुआत की है. करीब दो महीने में लगभग 1200 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. धनबाद पहुंचने पर लोगो ने उनका स्वागत किया. वहीं सुभाष मांझी ने कहा कि हम तीन दोस्त पहले से सोचे थे कि पैदल ही केदारनाथ धाम जाएंगे. मन में संकल्प के साथ 25 अप्रैल से यात्रा की शुरुआत की है और चलते चलते जा रहे हैं. रास्ते में काफी लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. लोग आशीर्वाद के साथ शुभ यात्रा की दुआ भी दे रहे हैं.