देवघर नगर निगम में एक करोड़ से अधिक का निकला टेंडर, हल्के हंगामे के बीच पहुंची पुलिस - Deoghar News
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर: नगर निगम में तमाम वार्डों के लिए किए जाने वाले कार्य को लेकर एक करोड़ से अधिक का टेंडर निकाला गया (Tender for Deoghar Municipal Corporation ward work). टेंडर के बीयूक्यू खरीद के दौरान हल्का हंगामा भी हुआ. जिसे देखते हुए निगम में पुलिस बुलाई गई और फिर शांतिपूर्ण माहौल में टेंडर डाले गए. आपको बता दें कि टेंडर ऑनलाइन होना था. जिसे बुधवार को खोले जाने की संभावना है. हालांकि नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) को लेकर अधिसूचना जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी. उसी के बीच गिराए गए इस टेंडर को लेकर संशय भी बरकरार है. क्योंकि अगर अधिसूचना जारी हो जाती है तो तमाम कार्य अब नगर निकाय चुनाव के बाद ही संपन्न हो पाएगा. जहां एक ओर चुनाव की घोषणा की जाती है वहीं दूसरी ओर यह टेंडर सैकड़ों सवाल खड़े करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST