VIDEO: साइकिल नहीं मिलने पर डीसी ऑफिस पहुंचे स्टूडेंट, किया हंगामा - Bokaro News
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: दो साल से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी साइकिल नहीं मिलने से नाराज उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी. भांगा बाजार के छात्र-छात्राओं ने डीसी ऑफिस पहुंचकर (Student Reached DC Office for Not Getting Cycle) हंगामा किया. इस दौरान स्टुडेंट्स ने साइकिल देने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की. नाराज छात्र- छात्राओं ने कहा कि दो साल से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी अभी तक ना तो खाते में साइकिल की राशि आई है और ना ही साइकिल मिली है. इस कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांगा बाजार के प्रधानाध्यापक से जब इस पर बात की जाती है. तो वहां से भगा देते हैं और कल्याण विभाग से जाकर बात करने की बात कहते हैं. जिस कारण हम लोग आज कल्याण विभाग से जवाब तलब करने आए है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि दो वर्षों से राज्य सरकार साइकिल की राशि नहीं दे रही है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को राशि नहीं मिल रही है. इनके आवेदन को लेकर कल्याण विभाग से बात की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST