नए साल पर रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके मंदिर में विशेष इंतजाम, हुडंदगियों पर रहेगी पुलिस की नजर - नए साल पर रजरप्पा मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 30, 2023, 8:00 AM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 10:37 AM IST
रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नव वर्ष के दिन जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि नए साल पर मां छिन्नमस्तिके का आशीर्वाद लेने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. यूं तो यहां पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन नए साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में भक्त यहां देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचते हैं. यहां लोग ना सिर्फ मां भगवती की पूजा-अर्चना कर आने वाले दिनों के लिए सुख समृद्धि की मानोकामना करते हैं बल्कि यहां खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बहती नदी की भी सैर करते हैं. यहां दामोदर और भैरवी नदी का संगम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है. कई लोग नए साल पर यहां मां के आशीर्वाद के साथ पिकनिक का भी आनंद लेने आते हैं. मंदिर न्यास समिति के वरिष्ठ पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि नव वर्ष के दिन काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसके लिए ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि मंदिर के आसपास कोई हुड़दंग ना हो. मंदिर से 1 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी. मंदिर परिसर में भी लोगों पर नजर रखी जाएगी.