जामताड़ा में धनतेरस बाजार में खरीदारी, 20 करोड़ के कारोबार का अनुमान - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 11, 2023, 8:24 AM IST
|Updated : Nov 11, 2023, 9:52 AM IST
जामताड़ा में धनतेरस बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी. शुक्रवार देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की. आंकड़ों के मुताबिक जामताड़ा जिले में करीब 20 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. देर रात तक धनतेरस को लेकर बाजार में काफी रौनक रही, लोगों ने जमकर खरीदारी की. आभूषण और बर्तन की दुकान पर ज्यादा भीड़ नजर आई. आभूषण दुकान में सोने चांदी के सिक्के खूब बिके, वहीं लोगों ने विभिन्न धातुओं के बर्तन की खरीदारी की. इसके अलावा धनतेरस बाजार में झाड़ू की बिक्री खूब हुई. लोग सब कुछ खरीदारी करने के बाद झाड़ू लेना नहीं भूले. महिला हो या पुरुष अपने घर में एक झाड़ू खरीद कर जरूर ले गए. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू ले जाने से लक्ष्मी माता का घर में वास होता है, यही कारण है कि लोग झाड़ू जरूर खरीदते हैं. इसके अलावा दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री भी खूब हुई. लोगों ने एडवांस बुकिंग की गाड़ी को धनतेरस के मौके पर अपने घर लेकर आए.